Random Video

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा पर Dhami सरकार का सख्त फरमान, क्या बोले व्यापारी | वनइंडिया हिंदी

2025-07-02 7 Dailymotion

Kanwar Yatra 2025: उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के रूट में आने वाली खाने-पीने की दुकानों और ढाबा संचालकों के लिए फूड लाइसेंस और पहचान पत्र रखने का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के आदेश में साफ कहा गया है कि कांवड़ रूट (Kanwar Route) पर दुकानदारों को अपनी दुकानों में लाइसेंस,पंजीकरण सर्टिफिकेट के साथ ही पहचान पत्र रखना होगा। सरकार के इस फैसले पर दुकानदारों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है,ज्यादातर दुकानदारों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

#kanwaryatra2025 #cmpushkarsinghdhamionkanwaryatra #sawankawadyatra2025 #kanwaryatra

~HT.410~CO.360~ED.104~GR.125~